पुजारी ने दी औषधि और छूमंतर हो गई किडनी की बीमारी
बलिया। डॉक्टरों ने किडनी फेल होने की बात कह जिस कमलावती को चंद दिनों का मेहमान बताया था, वह पकड़ी धाम स्थित मां काली के प्रसाद और पुजारी रामबदन भगत द्वारा दी गई जड़ी बूटियों के प्रभाव से आज खुशहाल जीवन व्यतीत कर रही है।
अपनी व्यथा सुनाते हुए आया बिहार के सलेमपुर चौरा निवासी कमलावती देवी पत्नी चंद्रदेव बीन ने बताया कि पहले उनको पेट में दर्द हुआ। शुरुआती दिनों में तो उन्होंने इसका डॉक्टरों से उपचार कराया, लेकिन बीमारी ठीक होने की बजाए लगातार बढ़ती जा रही थी। इसके बाद उन्होंने दर्द के उपचार के लिए पहले प्रताप सागर,आरा और बक्सर में उपचार कराया, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। उम्मीद की किरण तो तब धूमिल होती दिखी जब डॉक्टरों ने किड़नी खराब होने की बात बताई और कहा कि यह बीमारी तुम्हारे के जीवन का अंत कर देगी। बताया कि इसी दौरान मुझे किसी ने पकड़ी धाम स्थित मां काली मंदिर की महिमा के बारे में बताया और वहां जाकर मां की स्तुति करने की सलाह दी।
कमलावती ने बताया कि मैं पति को लेकर पकड़ी धाम स्थित काली मंदिर पहुंची और मंदिर के पुजारी और मां काली के अनन्य उपासक रामबदन भगत से अपनी समस्या बताई। मेरी व्यथा सुन पुजारी ने पहले उन्हें मां का प्रसाद दिया और फिर जड़ी दी और उसके नियमित सेवन की बात कही। इसके बाद मानों चमत्कार हुआ, जिस पीड़ा के निदान के लिए वह तमाम बड़े शहरों के डॉक्टरों के यहां चक्कर लगाई थी और निराश होकर लौट आई, वह पकड़ी धाम स्थित मां काली के मंदिर में आते ही छूमंतर हो गई।
डेस्क
No comments