रेल आंदोलन के समर्थन में जिला पंचायत के सदस्य प्रतिनिधि के नेतृत्व में हुआ डेरा डालो घेरा डालो का आयोजन
रेवती (बलिया)। रेल आंदोलन के समर्थन में चल रहे धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल के 16 वें दिन पचरूखा गांव निवासी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राना प्रताप यादव दाढ़ी के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने गाजा बाजा के धरना स्थल पर शिरकत किया।
डेरा डालो घेरा डालो रेल आंदोलन के समर्थन में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी ने कहा कि एक पखवाड़े से अधिक समय से स्टेशन बहाल करने के लिए जन आंदोलन चल रहा है। रेल प्रशासन का कोई अधिकारी अभी तक मौके पर नही पहुंचा है । आखिर इसका समाधान कब तक होगा। स्टेशन बहाल करने को लेकर पूरा क्षेत्र आंदोलन में शिरकत कर रहा है। रेल चक्का जाम की स्थिति न बनने पाए उसके पहले रेल प्रशासन स्टेशन बहाल करने की पहल करे। आंदोलन के संयोजक ओम प्रकाश कुंवर ने कहा कि धरना,भूख हड़ताल के साथ एक एक गांव से, गांव के सम्मानित व्यक्ति के नेतृत्व में प्रति दिन 24 घंटे के लिए लिए अलग अलग लोगों का जत्था आकर डेरा डालो घेरा डालो अभियान में सहभागिता कर रहा है। जब तक स्टेशन बहाल नही हो जाता हमारा आंदोलन व संघर्ष चलता रहेगा।
इसके पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य टीम द्वारा चार दिनों से आंदोलन के समर्थन में भूख हड़ताल पर बैठे लक्ष्मण पांडेय का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य विनय मिश्र, राजकिशोर यादव, रामानंद गोंड, भोला ओझा आदि लोग मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments