बरवां-चंदुकी मार्ग पर अधेड़ का शव मिलने पर मचा हड़कंप,मौके पर पुलिस एवं फारेंसिक टीम पहुंचकर जांच में जुटी
*➡️ घर से मजदूरी करने निकला था अधेड़
गड़वार (बलिया) सुखपुरा थाना क्षेत्र के बरवां- चन्दुकी मार्ग पर रविवार की सुबह अधेड़ का शव मिलने पर हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने चली आई। बताते चले कि रविवार की सुबह कुछ युवक बरवां-चंदुकी मार्ग पर दौड़ लगा रहे थे,कि बलिया-गड़वार मुख्य मार्ग से 50 मीटर दूर चंदुकी नहर पर अधेड़ का शव देखकर हो हल्ला मचाने लगे। मौके पर आस पास के लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने सुखपुरा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस एवं फारेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। सुखपुरा थाना क्षेत्र के गायत्री नगर, करनई निवासी सुभाष राजभर (50) शनिवार को प्रतिदिन की भांति मजदूरी करने के लिए घर से निकले थे। रात में वापस नही लौटने पर परिजनों को चिंता हुई। रविवार की सुबह चार बजे कुछ युवक दौड़ लगा रहे थे कि गड़वार- बलिया मुख्य मार्ग से बरवां-चंदुकी नहर मार्ग से 50 मीटर दूरी पर अधेड़ का शव मिलने पर पुलिस सहित आस पास के लोगों को सूचना दी। मौके पर पुलिस एवं फारेसिंक टीम पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर थाने चली आयी। घटना को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments