Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

थानें पर तैनात दरोगा को हिस्ट्रीशीटर ने उठाकर पटका, दरोगा का हाथ टूटा, मेडिकल कॉलेज रेफर

 




लखनऊ : थानें पर तैनात दरोगा को हिस्ट्रीशीटर ने उठाकर कर पटका, दरोगा का हाथ टूटा, मेडिकल कॉलेज रेफर। शराब के ठेके के पास खड़े हिस्ट्रीशीटर ने हल्का दरोगा को उठाकर जमीन पर पटक दिया। इससे दरोगा का दाहिना हाथ टूट गया। हमले के बाद लोगों की जुटी भीड़ की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हमलावर को हिरासत में ले लिया।

सीएचसी गौरा से दरोगा को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
फतनपुर थाने में तैनात एसआई दिलीप वर्मा का हल्का रामापुर और गौरा क्षेत्र है। शुक्रवार की शाम करीब चार बजे वह बाइक से रामापुर बाजार पहुंचे। इस दौरान उपाधिया का पुरवा निवासी विनय उपाध्याय शराब के ठेके के पास खड़ा था। उसने तंज कसते हुए दरोगा से कहा कि आइए दरोगा साहब आपको कप्तान बनाते हैं। यह बात दरोगा का नगवार लगी। वह युवक के पास पहुंच गए। बाइक से उतरते ही युवक दरोगा को उठाकर जमीन पर पटक दिया। इससे उनका दाहिना हाथ टूट गया। आस पास के लोगों की जुटी भीड़ ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से हमले की जानकारी की। पुलिस ने हमलावर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं घायल दरोगा को सीएचसी गौरा ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हमलावर विनय उपाध्याय के खिलाफ मुंगरा बादशाहपुर से लेकर कई थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वर्तमान में वह जमानत पर रिहा होकर घर आया है। सीओ विनय प्रभाकर साहनी ने बताया कि हमलावर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसआई का इलाज भी मेडिकल कॉलेज चल रहा है। जांच कर मामले में कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।



By- Dhiraj Singh

No comments