आठ महिलाओं से आवास दिलाने के नाम पर ठगी, मुख्यमंत्री से शिकायत
जौनपुर : आठ महिलाओं से आवास दिलाने के नाम पर ठगी। खेतासराय क्षेत्र के जमदहां गांव में आवास देने का झांसा देकर आठ महिलाओं से 6500 रुपए ठगों ने ऑनलाइन खाते में मंगवा लिए। मामले का खुलासा तब हुआ जब महिलाओं ने यह बात अपने परिजनों को बताई। मामले की शिकायत मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज कराई गई है।
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी अनीता यादव, शीला यादव, सुषमा यादव, मंजू देवी, चंद्रावती देवी, पुष्पा यादव, अंजू यादव, मीना देवी के पास आठ नवम्बर को अज्ञात नंबर से फोन आया कि आप लोग के नाम से आवास पास हुआ है। आप लोग आवास लेना चाहते हैं तो अग्रिम कार्यवाही के लिए एक-एक हज़ार रुपए भेज दें।
फोन करने वाले ने अपने को ब्लाॅक का अधिकारी बताया। इन महिलाओं ने ठगों के दिए गए बार कोड पर कुल छह हजार पांच सौ रुपए भेज दिए। जब यह बात महिलाओं ने अपने घर बताई तो छानबीन में आवास देने की बात फर्जी निकली। सच्चाई पता चलने पर महिलाओं ने ठग के ख़िलाफ़ ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि थाने पर कोई शिकायत नहीं की गई है ना ही कोई तहरीर मिली है। अगर तहरीर मिली तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
By- Dhiraj Singh
No comments