गोवंशों से भरी पिकअप बिजली के खंभे से टकराई,पशु तस्कर फरार, अज्ञात पशु तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
गड़वार(बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र इन दिनों पशु तस्करों के लिए सेफ जोन बन गया है। जिसका जीता जागता उदाहरण रविवार की रात झंगही गांव में देखने को मिला। रात करीब 11 बजे के करीब पशुओं से भरी पिकअप विद्युत पोल से टकरा गई। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस वाहन सहित पशुओं को थाने ले आई,वहीं पशु तस्कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे। ग्रामीणों का आरोप था कि प्रत्येक दिन इसी मार्ग से दर्जनों पशुओं से लदी वाहन गुजरते हैं। पुलिस की मिली भगत से यह धंधा बदस्तूर जारी है, जिसको लेकर क्षेत्रीय लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
सूत्रों की माने तो प्रत्येक दिन चिलकहर-कुरेजी नहर मार्ग, पियरिया मार्ग पशुओं से लदी वाहन निकलती है। हालांकि कई बार तो ग्रामीण पकड़ कर पुलिस के हवाले भी किया,लेकिन पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नही की गई। संजोग ही रहा कि रविवार की रात बेतरतीब तरीके से एक ही पिकअप में सात बछड़ों को बुरी तरह हाथ पैर बांधकर भूसे की तरह भरा गया था,और वाहन अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई।तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। वहीं अंधेरे का फायदा उठाते हुए पशु तस्कर तथा चालक भागने में सफल रहे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस वाहन सहित पशुओं को थाने ले गई। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर अज्ञात पशु तस्कर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है,वहीं पिकअप को सीज कर दिया गया है। ग्रामीणों का आरोप था कि प्रत्येक दिन देर रात तक इस मार्ग से पशुओं से भरी वाहन गुजरते है। सूचना के बाद भी पुलिस पशु तस्करों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही करती है,जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments