Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में ददरी मेला के झूला, पार्किंग स्टैंड प्रबंधन कार्यों के राजस्व वसूली में हुई ऐतिहासिक वृद्धि




नगर पालिका बिना किसी सरकारी अनुदान के ददरी मेला और कार्तिक पूर्णिमा के प्रबंधन को स्वायत्त रूप से कर सकेगी ।



बलिया : जिलाधिकारी के निर्देशन में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन की अध्यक्षता में खुली बोली का आयोजन किया गया। दोपहर 12:00 बजे झूला आवंटन कार्य की बोली कराई गई, जिसका आरक्षित मूल्य 8.80 लाख था। जिसमें संगम एंटरप्राइजेज प्रयागराज द्वारा सर्वाधिक बोली रुपए  82 लाख  10 हजार हुई,जो कि विगत वर्ष की वसूली से 10 गुना अधिक है। संगम एंटरप्राइजेज द्वारा बोली के 25 प्रतिशत की धनराशि रुपए 22 लाख बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में जमा करा दिया गया है ।


इसके साथ ही साथ दोपहर 3:00 बजे  पार्किंग एवं अन्य कार्यों आदि की बोली आयोजित हुई, जिसमें  कुल धनराशि 2985000 की बोली लगाई गई  ।


इस प्रकार आज दिनांक 8 नवंबर 2024 की खुली बोली में कुल धनराशि एक करोड़ 11 लाख 95 हजार की बोली लगाई, जो कि विगत वर्ष में मात्र 18 लाख थी। इस प्रकार पिछले वर्ष के सापेक्ष 10 गुना से ज्यादा की ऐतिहासिक वृद्धि हुई है। इस प्रकार नगर पालिका  बलिया प्रशासन बिना किसी सरकारी अनुदान के  ददरी मेला और कार्तिक पूर्णिमा के प्रबंधन को स्वायत्त रूप से कर सकेगी ।


इस वर्ष  कार्तिक पूर्णिमा में विशेष व्यवस्था करते हुए गंगा आरती के साथ-साथ भजन संध्या के रूप में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। महिलाओं और पुरुषों के लिए पृथक-पृथक पंडाल क्रमशः गंगा पंडाल एवं सरयू पंडाल बनाए जाएंगे। सुरक्षा के लिहाज से भी एनडीआरएफ की टीम, राहत कैंप ,चिकित्सा शिविर, पुलिस कैंप एवं खोया पाया सहित अन्य व्यवस्थाएं  सुनियोजित  तरीके से की जाएंगी ।



By- Dhiraj Singh

No comments