Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रेल आंदोलन के समर्थन में धरना स्थल पहुंचे सांसद सनातन पांडेय ने दिल्ली में सदन से लेकर रेलमंत्री से वार्ता कर स्टेशन बहाल कराने का दिया आश्वासन



रेवती (बलिया)। स्टेशन बचाओं संघर्ष समिति व व्यापार मंडल के तत्वावधान में हाल्ट घोषित रेवती को स्टेशन बहाल करने के लिए चलाए जा रहे आंदोलन के तेरहवें दिन धरना स्थल पर पहुंचे बलिया लोकसभा क्षेत्र के सांसद सनातन पांडेय ने आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि दिल्ली में लोकसभा सत्र के दौरान तथा रेल मंत्रालय परामर्श दात्री का सदस्य होने के नाते रेलमंत्री से भेंट कर स्टेशन बहाल कराने का प्रयास करुंगा। इसके बाद रेल प्रशासन कोई निर्णय व कार्यवाही नहीं करता और यदि आगे रेल चक्का जाम कि मामला बनता है तो आप सभी के साथ सबसे पहले धरने पर मै बैठूंगा। उन्होंने कहा कि आजादी से पहले का यह स्टेशन है। सन 1942 में अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन में लोगों ने रेल पटरी उखाड़ कर स्टेशन पर झंडा फहरा दिया। बलिया से चार दिन पहले 15 अगस्त को रेवती आजाद करा लिया गया। इसे अमृत महोत्सव स्टेशन बनाए जाने की बजाय आजादी के इतने दशक बाद स्टेशन से हाल्ट घोषित कर यात्री सुविधा विहिन कर दिया गया। जिसके चलते आज अंग्रेजो द्वारा बनाए गए तथा पूर्वजों के इस धरोहर  स्टेशन को बहाल करने के लिए हर पार्टी व दल के लोग लामबंद होकर धरना व भूख हड़ताल करने के लिए बाध्य है। लगातार छः दिन से भूख हड़ताल पर बैठे तीन लोगों का स्वास्थ्य डाउन होने पर सातवें दिन उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनकी जगह समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण पांडेय भूख हड़ताल पर बैठे हैं। आंदोलन के समर्थन में भूख हड़ताल पर बैठने वाले सदस्यों को मैं बधाई देता हूं। आप कही से कमजोर नही है। पूरा जिला आपके साथ खड़ा हैं ।रेलवे प्रशासन इसका आंकलन ठीक से नही कर रहा है। आगे मामला विस्फोट बन जाए। रेल चक्का जाम का मामला न बनने पाए इसके पहले रेल प्रशासन इसे जल्द से जल्द स्टेशन बहाल कर दे। धरने को विनायक मोर्या, अंगद मिश्रा, कनक पांडेय, डा. आरबीएन पांडेय, ओमप्रकाश कुंवर आदि ने संबोधित किया। इस दौरान महाबीर तिवारी , पप्पू पांडेय भोला ओझा ,राजेश गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।


पुनीत केशरी

No comments