Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

राज्य स्तरीय दंगल प्रतियोगिता में जौनपुर के पूर्व जिला केशरी गया व बलिया के पूर्व जिला केशरी प्रदुम्न के बीच बराबरी पर रहा दंगल खिताब




गड़वार (बलिया) विगत अनेक वर्षों की भांति इस वर्ष भी अलावलपुर गांव में राज्य स्तरीय 44वां विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को आयोजक रामचंद्र पहलवान द्वारा किया गया। दंगल प्रतियोगिता में प्रदेश के कई जिलों के पहलवानों ने अखाड़े में अपने दांव पेंच से दर्शकों को मुग्ध कर दिया। सबसे रोचक कुश्ती जौनपुर के पूर्व जिला केशरी गया पहलवान व बलिया के पूर्व जिला केशरी प्रद्युम्न पहलवान के बीच रही।जिनकी कुश्ती बराबरी पर छुटी।छोटू यादव(अलावलपुर)ने बकूड़ी दांव लगाकर ब्रजेश (गाजीपुर)को पटखनी दी।मध्य (नरला)ने रोहित पहलवान(आजमगढ़)कोदो मिनट में बकूड़ी दांव लगाकर पटखनी दे दी।वहीं जिला केशरी बलिया सर्वेश व पूर्व जिला केशरी गाजीपुर रितेश पहलवान की कुश्ती बराबरी पर रही।धीरेंद्र(अयोध्या)व रितेश सिंह(सिंहपुर)के बीच हुई कुश्ती बराबरी पर छुटी।मंतोष(दल छपरा)व जयप्रकाश (खेजुरी)के मध्य हुई कुश्ती में जयप्रकाश विजयी रहे।वहीं डब्लू(अलावलपुर)व अंचल(गाजीपुर)के बीच की हुई रोमांचक कुश्ती में डब्लू विजयी रहे।इसके पूर्व बतौर मुख्य अतिथि हरिद्वार यादव व विशिष्ट अथिति सोंहाव के ब्लॉक प्रमुख वंशीधर यादव व सपा नेता अवलेश सिंह  ने फीता काटकर प्रतियोगिता की शुरुआत की। संबोधन में कहा मुख्य अतिथि ने कहा  कि इस तरह के आयोजन होने से पहलवानों को प्रेरणा मिलती है।इससे युवा पहलवानी की ओर स्वतः आकर्षित होते हैं।विशिष्ट अतिथि ने कहा कि कुश्ती से तन व मन दोनों मजबूत रहने के साथ शरीर स्वस्थ बना रहता है।वहीं आयोजक को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि समाज की अच्छी चीजें जीवंत रखने वाले आयोजकों की मदद से हम स्वस्थ भारत की कल्पना को साकार कर सकते हैं।संचालन  हरिवंश यादव( पहलवान) ने किया ।रेफरी के रूप में प्रभुनाथ यादव रहे।इस अवसर पर विरलाल यादव,विनोद यादव,राजेश यादव,कुश्ती संघ के जिलाध्यक्ष प्रभुनाथ यादव सहित सैकड़ों दर्शक उपस्थित रहे।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments