रेल आंदोलन को सेनानी पुत्रबधु सहित महिलाओं का मिला समर्थन
रेवती (बलिया) । स्टेशन बहाल करो आंदोलन के 22 वें दिन सेनानी ग्राम चौबेछपरा की प्रधान व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. पं बच्चा तिवारी की पुत्रबधु सुनैना तिवारी व पूर्व प्रधान विरेश तिवारी के संयुक्त नेतृत्व में सैकड़ों महिला तथा ग्रामीण धरना स्थल पर गाजा बाजा के साथ पहुंचें । धरना प्रदर्शन व चार दिन से भूख हड़ताल पर बैठे मुन्ना यादव के समर्थन में डेरा डाले घेरा डालो में शिरकत की।
जिला पंचायत के सदस्य विनोद सिंह ने लगातार 22 दिन से अनवरत स्टेशन बहाल करने के लिए चलाए जा आंदोलन का समर्थन किया। कहा कि रेवती से सटा दलछपरा हाल्ट स्टेशन पहले से है। एक साथ दो दो हाल्ट स्टेशन नही होना चाहिए। हाल्ट से स्टेशन बनता है, स्टेशन से हाल्ट नही। यह रेल प्रशासन से हुआ फाल्ट है। किसी भी सरकार के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य लाभ का नही जनहित से जुड़ा हुआ है। उसी तरह जनहित के मुद्दे से जुड़ा रेवती रेलवे स्टेशन है। पहले की तरह इसे स्टेशन का दर्जा मिलना चाहिए। 25 नवंबर को संसद सत्र के दौरान सलेमपुर,बलिया,घोसी के सांसद क्रमशः रमाशंकर विद्यार्थी, सनातन पांडेय, राजीव राय संसद में अपना तेवर दिखाएंगे और जनता भी पहले से सड़क पर है तो ऐसे में सरकार को हर हाल स्टेशन बहाल करना पड़ेगा। सभा को पूर्व प्रधान विरेश, सेनानी स्व मदन चौबे के पुत्र विजन चौबे, कनक पांडेय, विरेंद्र कुंवर, अध्यापक बृजेश तिवारी आदि ने संबोधित किया।
पुनीत केशरी
No comments