पुजारी ने प्रसाद स्वरूप दी खिचड़ी तो दूर हुई चिंता की बीमारी
बलिया। ऐसा नहीं की पगड़ी धाम स्थित मां काली के मंदिर में आने वाले भक्तों की बड़ी बीमारियां ही दूर होती है बल्कि छोटी से छोटी समस्या और बीमारी का इलाज भी मां के दर पर आते ही हो जाता है।
कुछ ऐसी ही कहानी उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के श्रीरामपुर गांव निवासी चिंता देवी पत्नी मुन्ना पांडेय की है। चिंता बताती है कि उन्हें अचानक पेट में पानी भरने की बीमारी हो गई। इसके इलाज के लिए वह पटना, आरा समेत कई बड़े जिलों के अस्पतालों में गई और डॉक्टर से उपचार कराया, लेकिन कोई राहत नहीं मिली। निराशा मन से उसने पकड़ी धाम स्थित मां काली के मंदिर में हाजिरी लगाई और मंदिर के पुजारी राम बद भगत को अपनी व्यथा सुनाई। चिंता बताती है कि पुजारी में उन्हें प्रसाद स्वरूप खान के लिए खिचड़ी दिया और कुछ औषधीय दी। जिसके चमत्कारिक प्रभाव के परिणाम स्वरूप उसकी बीमारी पूरी तरह से दूर हो गई और वह अन्य स्वस्थ जीवन यापन कर रही है।
डेस्क
No comments