कोमा से बाहर आया मासूम, मां ने बताई पकड़ी धाम की महिमा
बलिया। 3 साल की उम्र में कोमा में चले गए मासूम को जीवन दान देने की मनौती जब पूरी हुई तो माता-पिता ने मां काली के दरबार में सिर्फ हाजिरी लगाई बल्कि प्रसाद भी चढ़ाया।
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के पांडेपुर मोहल्ला निवासी पिंकी तिवारी पत्नी राजकुमार तिवारी बताती हैं कि उनका 3 वर्षी पुत्र अचानक कोमा में चला गया। तमाम बड़े अस्पतालों में उपचार कराया, लेकिन उसकी हालत में कोई तब्दीली नहीं हुई। तब कुछ लोगों ने उसे पकड़ी धाम स्थित मां काली के दरबार में ले जाने की सलाह दी। पिंकी बताती हैं की बीमारी की हालत में ही वह अपने पुत्र को लेकर मां काली के दरबार में आई, जहां मंदिर के पुजारी राम बदन भगत से अपनी व्यथा सुनाई। पुजारी द्वारा दी गई औषधि और मां के प्रसाद के परिणाम स्वरूप उनका पुत्र पूरी तरह स्वस्थ हो गया और अब वह 9 वर्ष की उम्र का है, लेकिन उसे दोबारा कोमा का अटैक नहीं हुआ है। उन्होंने इसे मां काली का आशीर्वाद बताया।
डेस्क
No comments