मेडिकल संचालक द्वारा किशोर को इंजेक्शन लगाने पर हुई मौत के मामले में डॉक्टर गिरफ्तार, न्यायालय चालान
मनियर, बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के सदर बाजार स्थित मेडिकल दुकान पर मंगलवार की शाम करीब 7:00 बजे इंजेक्शन लगाने से 13 वर्षीय किशोर की मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक किशोर की माता सविता देवी के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 263/2024 धारा 105 बी एन एस 15 (3) इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट 1956 के तहत डॉक्टर फिरोज पुत्र मोहम्मद सब्बीर निवासी मनियर सदर बाजार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। मृतक किशोर अंश रावत 13 वर्ष पुत्र अनिल रावत की मां सविता देवी ने डॉक्टर के ऊपर कथित आरोप लगाया था कि मेरे बेटे को सर्दी जुकाम हुआ था जिसकी दावा कराने के लिए मैं अपने नजदीकी डॉक्टर फिरोज अहमद के यहां गई थी। उनके द्वारा इंजेक्शन लगाते ही मेरे लड़के के मुंह से झाग निकलने लगा और शरीर पीला पड़ गया। उसे लेकर सरकारी अस्पताल पर गया वहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। मनियर पुलिस के अनुसार डॉक्टर फिरोज को पुलिस ने मनियर बिजली पावर हाउस के पास से बुधवार के दिन करीब 1:10 बजे गिरफ्तार किया एवं उसके निशान देही पर नीडिल लगा हुआ एक सिरिंज तथा एक खाली खोखा मोनोसेफ 500 एमजी का बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक संजय कुमार यादव, कांस्टेबल संजय कुशवाहा व कांस्टेबल रवि शंकर पांडेय रहे।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments