मां के दर पर लगाईं हाजरी तो ठीक हुईं बच्चे को झटका आने की बीमारी
बलिया। झटका की बीमारी से जूझ रहे मासूम को निजात मिलने पर माता-पिता द्वारा पकड़ी धाम स्थित मां काली की पूजा की गई और खप्पर चढ़ाया गया।
बलिया जिले के नोनिया छपरा निवासी सतीश यादव और उनकी पत्नी सीमा यादव के 5 वर्षीय पुत्र प्रियांशु को बचपन से ही झटका आने की बीमारी थी। इसका इलाज यादव दंपति ने कई बड़े अस्पतालों और चिकित्सकों के यहां कराया, लेकिन कोई लाभ नहीं मिला। अंत में उन्होंने पकड़ी धाम स्थित मां काली के दरबार में हाजिरी लगाई और मंदिर के पुजारी राम भजन भगत से अपनी पीड़ा सुनाई। इसके बाद पुजारी में मां काली की प्रसाद समेत कुछ औषधीय दी और उनके नियमित सेवन की बात कही। यादव दंपति ने बताया कि इसके बाद तो मानो चमत्कार हो गया और जिस बीमारी के इलाज के लिए वह दर-दर भटक रहे थे, वह अब पूरी तरह से ठीक हो गई है और उनका बच्चा प्रियांशु करीब पिछले 4 साल से पूरी तरह से स्वस्थ जीवन व्यतीत कर रहा है। उन्होंने इसे मां काली का आशीर्वाद और चमत्कार बताया।
डेस्क
No comments