अपने विवाह का कार्ड बाटकर घर आ रहा था अमित अवैध मिट्टी खनन में लगी ट्रैक्टर-ट्राॅली ने ले ली जान, परिवार में मचा कोहराम
गोंडा। अपने विवाह का कार्ड बाटकर घर आ रहा था अमित अवैध मिट्टी खनन में लगी ट्रैक्टर-ट्राॅली ने ले ली जान, परिवार में मचा कोहराम ।अपनी शादी के कार्ड बांटकर लौट रहे युवक की बाइक रविवार देर रात वजीरगंज थाना क्षेत्र में बालेश्वरगंज के पास सामने से आ रही अवैध मिट्टी खनन में लगी ट्रैक्टर-ट्राॅली से टकरा गई।
हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। करीब आधे घंटे बाद सीएचसी पहुंचाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू की है।
भगोहर गांव के मुडिला निवासी राजू मौर्य किसान और उनकी पत्नी निराला मौर्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। राजू के दो बेटों में बड़े अमित मौर्य (25) की चार दिसंबर को शादी तय थी। परिवार में शादी की तैयारी चल रही थी। रविवार को अमित शादी के कार्ड बांटने निकले थे। रात साढ़े नौ बजे कार्ड देकर घर लौटते समय दुर्जनपुर मार्ग पर बालेश्वरगंज के पास अवैध खनन कर मिट्टी लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से अमित की बाइक की टक्कर हो गई।
अमित बाइक समेत सड़क पर गिरे तो चालक रुकने के बजाय उन्हें रौंदते हुए भाग गया। सूचना पर पुलिस ने अमित को वजीरगंज सीएचसी पहुंचाया मगर रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। हादसे में अमित की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते सीएचसी पहुंचे।
थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि हेलमेट नहीं पहने होने से अमित के सिर पर गंभीर चोट आई और अधिक रक्तस्राव से उनकी मौत हो गई। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर ट्रैक्टर चालक का पता लगाया जा रहा है।
परिजनों ने बताया कि राजू मौर्य सब्जी की खेती करते हैं। बड़े पुत्र अमित इंटरमीडिएट तक पढ़ाई करने के बाद खेती-किसानी में उनका हाथ बंटाते थे। छोटा बेटा अमन मौर्य स्नातक की पढ़ाई कर रहा है। अमित की मौत से मां निराला मौर्य, छोटा भाई अमन व बड़ी बहन अर्चना समेत परिवार के अन्य लोग रो-रोकर बेहाल हैं।
दुर्जनपुर मार्ग पर हादसे होने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। यूपी 112 को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने एंबुलेंस मंगाकर अमित को सीएचसी पहुंचाया। इस दौरान करीब 30 मिनट तक घायल अमित सड़क पर पड़े तड़पते रहे। तुरंत आकस्मिक उपचार मिलता तो शायद उनकी जान बच जाती।
डेस्क
No comments