Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दुबहर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, शराब तस्कर गिरफ्तार




दुबहर, बलिया : वाहन चेकिंग के दौरान दुबहर पुलिस ने बुधवार के दिन एक संदिग्ध सेंट्रो कार से बिहार ले जाते समय तस्करी का अवैध शराब अधिक मात्रा में बरामद किया । जिसकी जानकारी सीओ सिटी गौरव शर्मा ने थाने पर प्रेस वार्ता कर दी।  बताया कि दुबहर थाने के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक उमापति गिरी, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल तरुण मिश्रा, कांस्टेबल सत्य प्रकाश पटेल, कांस्टेबल आलोक सिंह, कांस्टेबल लाल बहादुर यादव आदि पुलिसकर्मी जनेश्वर मिश्र सेतु के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी एक संदिग्ध सेंट्रो कार आती दिखाई दी, जिसे रोकने के बाद उसकी तलाशी ली गई। जिसमें पिछले सीट के निचले हिस्से को मोडिफाइड कर उसमें चेंबर बनाकर 384 अदद ऑफिसर च्वाॅइस का 180 ml का पाउच बरामद किया गया।

जांच करने पर पता चला कि हुंडई सेंट्रो कार में जो नंबर लगा है वह फर्जी नंबर है। यह गाड़ी दिल्ली प्रांत में पंजीकृत है लेकिन तस्करों द्वारा बिहार का नंबर डालकर इससे शराब तस्करी का काम किया जा रहा है। पुलिस ने कार में बैठे चुटकुन साहनी पुत्र डींगर साहनी निवासी भागवतपुर, थाना वैशाली, जनपद वैशाली, बिहार को अवैध शराब, वाहन समेत गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया ।


रिपोर्ट – त्रयंबक पाण्डेय गांधी

No comments