जाम के झाम में है रेवती बाजार
रेवती (बलिया) शादी विवाह का महिना होने से दिन भर रेवती बाजार में भीड़ भाड़ रहता है। सुबह, दोपहर, शाम हर समय छोटे बड़े सैकड़ों वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। थाना से बड़ी बाजार,बीज गोदाम के रास्ते टीएस बंधा के दियरांचल को जाने वाला एकल संपर्क मार्ग है। ट्रैक्टर ट्राली, सामान लदे पिक अप वाहनों के आने जाने पर बार-बार जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है। जाम का एक बड़ा कारण सामान की खरीदारी करने वाले ग्राहकों द्वारा आड़ी तिरछी बाईक खड़ी करने तथा जाम के दौरान ओभर टेक के प्रयास में बाईक चालक भी जाम लगा दे रहे हैं। पटरी दुकानदारों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण किए जाने से जाम की स्थिति में कभी कभी पैदल चलने वाले राहगीरों को अगल बगल की गलियों से गन्तव्य जाना होता है। नगर पंचायत द्वारा बीच-बीच में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाता है। कुछ दिन बाद पुनः स्थिति पहले जैसा हो जातीं हैं।
इस संबंध में थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह ने बताया कि नगर के व्यापार मंडल के सुझाव पर बड़ी बाजार पोखरा से सटे गांधी घाट से नगर में प्रवेश करने वाले वाहनों को काली माता, मठिया के रास्ते बीज गोदाम तथा नगर से बाहर निकलने वाले वाहनों को बाजार, थाना के तरफ से डायवर्ट - रूट निर्धारित कर दिया गया है। बीच बीच में सड़क के किनारे खड़ी बाईकों का चालान भी किया जाता है।
पुनीत केशरी
No comments