...और गर्भ में पल रहे शिशु की मां काली ने की रक्षा
बलिया। मां के गर्भ में पल रहे जिस शिशु को चिकित्सकों ने मृत प्राय बताते हुए गर्भपात करने की सलाह दी थी। मां काली के आशीर्वाद से वही शिशु न सिर्फ ठीक-ठाक पैदा हुआ बल्कि आज पूरी तरह से स्वस्थ है।
यह कहानी है उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के आकार गांव निवासी एक दंपति की । गांव में मंटू गिरी और उनकी धर्मपत्नी सविता गिरी सब परिवार रहते हैं। लंबे इंतजार के बाद सविता को गर्भधारण हुआ तो करीब 5 महीने बाद उसने चिकित्सकों से उसका परीक्षण कराया। परीक्षण के दौरान चिकित्सकों ने कहा कि गर्भ में शिशु ठीक नहीं है और उसका गर्भपात करा देना ही बेहतर होगा। क्योंकि बच्चा अच्छा पैदा नहीं होगा। इसके बाद परिवार की खुशियां काफूर हो गई, लेकिन निराशा सविता ने हिम्मत नहीं हारी।उसने डॉक्टरों की बजाय पकड़ी धाम स्थित मां काली के दरबार में हाजिरी लगाई और मां से अपने गर्भस्थ शिशु की रक्षा के लिए गुहार लगाई। इसके बाद फिर क्या था मां की कृपा से 9 माह बाद सविता को एक स्वस्थ पुत्र पैदा हुआ जो आज 3 वर्ष से अधिक का हो चुका है और पूरी तरह से स्वस्थ है सविता इसे मां का आशीर्वाद बताती हैं। उन्होंने कहा कि पुजारी रामबदन भगत के सहयोग से ही मां की कृपा प्राप्त हो सकीं।
डेस्क
No comments