पुजारी के सहयोग से मिला मां का आशीर्वाद, स्वस्थ हुआ पुत्र
बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र के वैना पकड़ी काली धाम स्थित मां काली के दरबार में प्रतिदिन भक्तों का तांता लगा रहता है।
भक्त यहां मनोकामना पूरी होने पर मां के दरबार में आकर चढ़ावा चढ़ाना नहीं भूलते हैं। ऐसी ही कहानी बिहार के सिवान जिला के निवासी पंकज कुमार पुत्र रमेश प्रसाद की है।
पंकज बताते हैं कि उनके पुत्र काव्यांश को निमोनिया की बीमारी में इस कदर जकड़ा था कि वह मरणासन्न स्थिति में आ गया था। अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती काव्यांश जीवन और मृत्यु से जूझ रहा था। इसी बीच उनके माता-पिता ने उसके स्वस्थ होने की कामना मां काली से की और यह मनौती मांगी कि बेटे के स्वस्थ होने पर प्रसाद के साथ-साथ मां के मंदिर में घंटा घड़ियाल भी चढ़ाएंगे। पंकज बताते हैं मां काली के आशीर्वाद से उनका पुत्र पूरी तरह से स्वस्थ हो गया। पुत्र के स्वस्थ होने पर दंपति ने मनौती पूरी की और मां के दरबार में प्रसाद के साथ-साथ घंटा चढ़ाया। उन्होंने यह कहानी स्वयं बयान की और इसे मां का आशीर्वाद बताया। कहा कि मंदिर के पुजारी राम बदन भगत के सहयोग से ही यह संभव हो सका।
डेस्क
No comments