श्रेया संतोष ने राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में लहराया परचम, सिंगल एवं डबल्स खिताबी मुकाबला किया अपने नाम
रतसड, बलिया : खेल निदेशालय के निर्देशन में क्षेत्रीय खेल कार्यालय (गोरखपुर) की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता में बलिया की श्रेया संतोष ने दो वर्गों में स्वर्ण पदक हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया है।21व 22 नवंबर को रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम(गोरखपुर) में आयोजित प्रतियोगिता में श्रेया ने आजमगढ़ मंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए सिंगल्स व डबल्स दोनों वर्गो में स्वर्ण पदक जीता।महिला सिंगल के खिताबी मुकाबले में श्रेया ने आजमगढ़ की रिसिका यादव को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।जबकि महिला डबल्स के फाइनल में आजमगढ़ मंडल का प्रतिनिधित्व कर रही श्रेया व रिसिका की जोड़ी ने अयोध्या मंडल काजल राज व निष्ठा वर्मा को पराजित किया। बताते चलें कि जनपद के रामपुर उदयभान की 14 वर्षीय खिलाड़ी श्रेया संतोष ने यह कारनामा सीनियर महिला वर्ग की स्पर्धा में कर दिखाया है। पिछले कुछ वर्षों से श्रेया अपने पिता संतोष कुमार गुप्ता के साथ अभ्यास करने के लिए नियमित वीर लोरिक स्टेडियम जाती है।प्रदेश के सभी 18 मंडलों के सीनियर वर्ग की खिलाड़ियों के बीच श्रेया की उपलब्धि पर परिवार सहित जनपद के खेल प्रेमियों में हर्ष व्याप्त है।जिला क्रीड़ा अधिकारी जवाहर लाल यादव,उप जिला क्रीड़ा अधिकारी अजय प्रताप साहु सहित अन्य लोगों ने श्रेया को बधाई दी है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments