एपेक्स स्कूल में धूमधाम से मना बाल दिवस इस अवसर पर हुआ बाल भोज का आयोजन
बलिया : एपेक्स स्कूल बभनौली गड़वार बलिया में स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री एवं बच्चों के अति प्रिय पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक इंजीनियर धनंजय उपाध्याय जी एवं प्रधानाचार्य आर.एन. ने नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन तथा दीप प्रज्वलन किया। उसके बाद विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भी पुष्पार्चन किया। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा भी अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें बच्चों ने कविता पाठ, अंग्रेजी तथा हिंदी भाषण और अपने गीतों क के माध्यम से पंडित जवाहरलाल नेहरू को याद किया तथा उनके जीवन पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में नर्मदा सदन की शिक्षिका वैष्णवी सिंह ने पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जीवन के आदर्शों तथा उनके कार्यकाल एवं उनकी योजनाओं के बारे में विस्तार से बच्चों को बताया। साथ ही साथ बच्चों ने अंत्याक्षरी,बकेट बाल, इन आउट, रस्सी कूद ,चॉकलेट रेस आदि खेलों का भी आनंद लिया। बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय के बच्चे बहुत उत्साहित दिखाई दिए। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की तरफ से बच्चों के लिए बाल भोज का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने जी भरकर विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का आनंद लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.एन.सर ने बच्चों को बाल दिवस की बधाई देते हुए जीवन में निरंतर अपने कर्म पथ पर आगे बढ़ने का संदेश दिया।
विद्यालय के उप प्रधानाचार्य नरेंद्र प्रताप सिंह जी ने भी भी चाचा नेहरू की विशेषताओं एवं भारत की आजादी में उनके योगदान के बारे में बताते हुए बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं और शुभ आशीष दिया।
कार्यक्रम का संयोजन नर्मदा सदन के द्वारा किया गया जिसमें नर्मदा सदन के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।
By- Dhiraj Singh
No comments