रेल आंदोलन के समर्थन में रेलमंत्री के प्रतीक पुतले की महिलाओं ने गोवर्धन पर्व पर मूसल से की कुटाई
रेवती (बलिया) । रेल आंदोलन के तेरहवें दिन धरना स्थल पर पहुंची महिलाओं ने गोवर्धन पर्व पर रेल मंत्री के प्रतीक पुतले की मूसल से कुटाई कर आंदोलन का समर्थन किया। भूख हड़ताल पर सात दिनों से बैठे छात्र नेता सूरज यादव व पियुष पांडेय का स्वास्थ्य डाउन होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती के चिकित्सक डा. बद्रीराज यादव द्वारा जांच के पश्चात जिला अस्पताल बलिया लिए रेफर कर दिया गया। इनके पहले मुन्नू कुंवर का स्वास्थ्य गड़बड़ होने पर पहले ही जिला अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है। जिला अस्पताल में पहुंची विधायक केतकी सिंह ने उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी की। तीनों के जिला अस्पताल में हो रहे इलाज के चलते तेरहवें दिन आंदोलन के अध्यक्ष लक्ष्मण पांडेय भूख हड़ताल पर बैठ गए। इसके पूर्व समाजसेवी डा आरबीएन पांडेय गाजा बाजा व अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नगर भ्रमण के पश्चात धरना स्थल पर शिरकत किया। अपने संबोधन में डा. पांडेय ने कहा कि यह कैसी सरकार है जो जन भावना के विरूद्ध कार्य कर रही है। चार चार एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के बावजूद स्टेशन को यात्री सुविधा विहिन कर दिया गया है। जल्द से जल्द स्टेशन बहाल नही हुआ तो आगे रेल प्रशासन को जनता का आक्रोश झेलना भारी पड़ सकता है। सभा को लक्ष्मण पांडेय, ओमप्रकाश कुंवर,भोला ओझा,अरूण तिवारी आदि ने संबोधित किया।
पुनीत केशरी
No comments