Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

छः लोगों के हास्पिटलाईज होने पर रेल आंदोलन के समर्थन में भूख हड़ताल पर बैठा किसान

 


रेवती (बलिया) । स्टेशन बहाल करने के लिए 28 दिन से चल रहे धरना प्रदर्शन, घेरा डालो डेरा डालो के समर्थन में भूख हड़ताल पर बैठे क्रमशः छात्र नेता सूरज यादव,मुन्नू कुंवर, पियूष पांडेय, लक्ष्मण पांडेय, मुन्ना यादव तथा मनोज पाल के स्वास्थ्य डाऊन के बाद उन्हें हास्पिटलाईज किऐ जाने पर शनिवार को पकहा गल्फापुर गांव निवासी किसान गोपाल जी भूख हड़ताल पर बैठे। भूख हड़ताल पर बैठने से पूर्व समिति के संयोजक ओमप्रकाश कुंवर द्वारा गोपाल जी को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। मौके पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह ने 20 अक्टूबर से स्टेशन बहाल करने के लिए चल रहे धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल का समर्थन किया। कहा आजादी से पहले का स्टेशन था। दोहरीकरण के समय यहां तीन रेलवे ट्रैक था। हाल्ट घोषित होने के बाद स्टेशन का दर्जा समाप्त कर तीसरा ट्रैक व प्लेटफार्म नंबर एक समाप्त कर दिया गया। सुविधा खत्म कर यात्री सुविधा व अन्य लाभ से जनता को भी वंचित करना क्षेत्रवासियों का अपमान है। कहा कि हमारे तीन सांसद सलेमपुर रमाशंकर विद्यार्थी, बलिया सनातन पांडेय, घोसी के राजीव राय संसद सत्र के दौरान रेवती स्टेशन बहाल करने के लिए चलाए जा रहे मुद्दे को चर्चा के दौरान उठाऐगे। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने भी इसका समर्थन कर दिया है। यह स्टेशन बहाल होकर रहेगा। 

महावीर तिवारी, बिन्दू तिवारी, सुखारी राजभर आदि मौजूद रहे।


पुनीत केशरी

No comments