Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत विद्यालय में स्वास्थ्य परीक्षण के साथ बच्चों को दी गई जानकारी




गड़वार (बलिया) क्षेत्र के एम रहमान ज्ञान विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की टीम ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच पड़ताल की। स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ रहें बच्चों का स्क्रीनिंग जांच कर बच्चों में मिलने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई। स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत गंभीर बीमारियों का इलाज मुफ्त में सरकारी अस्पतालों में कराया जाता है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रहमान ज्ञान स्कूल में पहुंच कर दो सौ से अधिक बच्चों की स्वास्थ्य जांच की। इस दौरान डा०देवेन्द्र यादव, डा०विशाल शर्मा, जितेन्द्र सिंह,विवेक सिंह, करन कुमार,सुनील कुमार,धीरज कुमार एवं मृत्युंजय पटेल ने बच्चों में बहरापन, आंख से कम दिखाई देना,दिव्यांगता, दांत आदि बीमारियों की जांच की गई। वहीं सभी बच्चों का नाप व माप किया। डाक्टरों ने छात्र-छात्राओं को खून की कमी से होने वाले एनीमिया रोग के बारे में जानकारी दी और स्वच्छता के साथ डेंगू,मलेरिया जैसी घातक बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ फेफना विधानसभा के विधायक पुत्र रोहित यादव ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम का समापन खण्ड विकास अधिकारी शकील अहमद अंसारी ने टीम के सभी सदस्यों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक अतीकूर्रहमान एवं संचालन प्रधानाचार्य हाफिज मोनिस खुश्तर ने किया।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments