Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

Breaking News : एक लाख नकली नोटों के साथ तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


लखनऊ :Breaking News : एक लाख नकली नोटों के साथ तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार. आजमगढ़ पुलिस ने नकली नोटों की तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. नकली नोटों की तस्करी पुलिस ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 100- 100 रुपये के एक लाख नकली नोट बरामद किया है, इसके अतिरिक्त उनके पर पास से पुलिस ने कई मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

मामला आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र का है. आरोपी नकली नोटों को फूलपुर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा के मेले में खपाने की तैयारी में थे. पकड़े गए आरोपियों में से एक फूलपुर का और दो लखनऊ जनपद के निवासी हैं.

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि सोमवार को फूलपुर कोतवाली प्रभारी शशीचंद चौधरी अपनी टीम के साथ रोडवेज कस्बा फूलपुर के पास मौजूद थे. इसी बीच उन्हें सूचना मिली की दुर्वासा गेट सदरपुर बरौली गांव के पास से तीन आरोपी खड़े हैं, जो नकली नोटों का धंधा करते हैं.

एसपी हेमराज मीना ने बताया कि पुलिस ने जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें लखनऊ जनपद के रहीमाबाद थाना क्षेत्र के भावा खेड़ा गांव निवासी हसमत और पारा थाना क्षेत्र निवासी महेंद्र कुमार यादव को गिरफ्तार किया, इसके अलावा फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मद नासिर भी आरोपियों में से एक है.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक लाख जाली नोट बरामद किया, जो शोएब और फुरकान के साथ मिलकर नकली नोट का धंधा करते हैं. पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनके पास से जो नोट मिली है वो जाली हैं.

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम तीनों ने मिलकर जाली नोट का धंधा हरदोई जनपद के संडीला थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद शोएब और लखनऊ जनपद के तकिया रहीमाबाद निवासी फुरकान के साथ करते थे.

 मास्टर माइंड हैं जेल में
इससे पहले मोहम्मद शोएब और फुरकान को 17 अक्तूबर 2024 को उन्नाव के औरास जनपद थाना पुलिस ने जाली नोट और जाली नोट बनाने वाली मशीन के साथ पकड़े गए हैं. दोनों आरोपी इस समय जेल में है. दोनों के जेल जाने के बाद ये तीनों मिलकर अलग-अलग जिलों में जाली नोट चलाने का काम करते हैं.



By- Dhiraj Singh

No comments