Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मनियर फुटबाल चैलेज कप प्रतियोगिता में पटना की टीम 1-0 से विजयी रही

 


मनियर, बलिया । मनियर इण्टर कालेज के मैदान में चल रहे मनियर फुटबॉल चैलेंज कप प्रतियोगिता 2024 का मैच गुरूवार को बी एन एस एफ मुंम्बई व एस भी एफ सी पटना  के बीच खेला गया जिसमें पटना की टीम 1-0  से विजयी रही ।मैच का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथी लोक सभा सलेमपुर के  सपा सांसद रामाशंकर विधार्थी रहे मुख्य अतिथी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त  कर कीक मारकर  खेल की शुरुआत करायी  । उसके पूर्व राष्ट्रगान भी  हुआ। खेल में मैच के दौरान पटना की  टीम के खिलाडी़ अक्षय ने खेल शुरू होने के बाईस मिनट बाद 1 गोल दाग कर मंम्बई पर  अपनी टीम की बढ़त बना ली।निर्धारित  समय समाप्ती तक मुंम्बई की  टीम गोल उतारने में असफल  रही इस  प्रकार से 1-0 से पटना  की टीम विजई रही। मैच के दौरान विदेशी खिलाड़ी भी मैदान में दिखे ।मैच के दौरान रेफरी की भूमिका में वीरेंद्र सिंह अकेला बलिया ,सरफराज मऊ एवं नसरुदीन रहे। मुख्य निर्णायक नसरदीन रहे। कमेंटेटर की भूमिका में राजू सिंह ,तनवीर अहमद, नीरज मिश्रा रहे। इस मौके पर प्रमुख रूप , कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन एवं मनियर इंटर कॉलेज के प्रबंधक कमलेश कुमार सिंह, भाजपा नेता देवेंद्र नाथ त्रिपाठी,  राम बचन चौधरी, मनियर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजीव कुमार शुक्ला, गाधी इण्टर कालेज के पुर्व प्रचार्य उदय बहादुर सिह , प्रमुख प्रतिनिधी गोपाल सोनी टुनटुन सिह सहित आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक अमित कुमार सिंह रिंकू, अध्यक्ष सत्यदेव सिंह , सचिव नसरुल्लाह भाई ने खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त किया।शुक्रवार को पटना व सिवान के बीच खेला जायेगा ।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments