निःशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर में 100 मरिजों की हुई जांच
रेवती (बलिया)। अखंड ज्योति आई हास्पिटल सहरसपाली दुबहड, बलिया के तत्वावधान में रविवार को नगर पंचायत रेवती के जूनियर हाईस्कूल स्कूल में आयोजित निःशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर में डा. नीतेश कुमार, राजेश कुमार,भोला यादव, पंचानंद पाल की टीम द्वारा 100 मरिजों का नेत्र परिक्षण कर चश्मा व ड्राप दिया गया। 28 मरिजों में मोतियाबिंद का लक्षण पाए जाने पर उन्हें चिन्हित किया गया। इस दौरान कमलनाथ, उर्मिला देवी, संदीप केशरी आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments