पुलिस ने 12 बाईकों व 20 फुटपाथी दुकानदारों का काटा चालान
रेवती (बलिया) । नगरी निकायों में यातायात बहाल करने तथा अतिक्रमण हटाओ अभियान के मद्देनजर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश के अनुपालन में थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह द्वारा कस्बें तथा बाजार में सड़क के किनारे खड़ी 12 बाईकों तथा सड़क पर अतिक्रमण कर यातायात बाधित करने वाले 20 फुटपाथी दुकानदारों का चालान काटा गया। पुलिस अभियान को देखते हुए सड़क के किनारे इधर उधर बाईक खड़ी करने वालों में हड़कंप मच गया। फल, सब्जी बेचने वाले फुटपाथी दुकानदार भी अपना सामान अन्यत्र हटाने लगे। थानाध्यक्ष ने बताया कि यह कार्यवाही यातायात की सुविधा बनी रहे के दृष्टिगत किया गया है। संबंधित लोगों को अवगत कराया कि किसी प्रकार का अतिक्रमण न करें।आगे भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेंगी।
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी नौशाद आलम द्वारा गुरुवार को अतिक्रमण हटाने के लिए मुनादी कराई गई थी।
पुनीत केशरी
No comments