12 वें भूख हड़ताली की बिगड़ी तबियत
रेवती(बलिया)। स्टेशन बहाल करो आंदोलन के 49 वें दिन पांच दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे 12 वें भूख हड़ताली सीताराम पांडेय की तबियत बिगड़ने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डा. बद्रीराज यादव के साथ आई स्वास्थ्य टीम द्वारा जांच के पश्चात उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। शनिवार को 13 वें भूख हड़ताली के रूप में राजाराम वर्मा बैठे । उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रधान विरेश तिवारी ने कहा कि इतने लंबे समय से चल रहें जन हित से जुड़े आंदोलन को रेल प्रशासन द्वारा उपेक्षा किया जाना क्षेत्रवासियों का अपमान है। हम हर हाल में स्टेशन बहाल कर रहेंगे। वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि सांसद सलेमपुर रमाशंकर विद्यार्थी ने संसद सत्र में स्टेशन बहाल का मुद्दा उठाया है। इसके पहले उनके द्वारा रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव को ज्ञापन देकर स्टेशन बहाल करने की मांग की जा चुकी है। यदि जल्द स्टेशन बहाल नहीं हुआ तो आगे जो आंदोलन होगा उसकी सारी जिम्मेदारी रेल प्रशासन की होगी। ओम कुंवर, लक्ष्मण पांडेय , सुखारी राजभर आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments