एक मुश्त समाधान योजना 15 दिसम्बर से,ओटीएस के लिए गांवों में लगेंगे कैंप,कराई जाएगी पैदल मुनादी
रतसर (बलिया) 15 दिसंबर से ऊर्जा विभाग की ओर से ओटीएस (एकमुश्त समाधान योजना) की शुरूआत की जा रही है। इस योजना में पूर्वांचल के लाखों बिजली उपभोक्ता योजना का लाभ उठा पाएंगे। योजना को लेकर एसडीओ अनिल कुमार एवं अवर अभियंता कैलाश राव ने गांव-गांव कैंप लगाए जाने और पैदल मुनादी कर लोगों को योजना की जानकारी दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह के आखिर तक योजना की जानकारी प्रत्येक उपभोक्ता को मिलनी चाहिए। उन्होंने बताया कि उक्त योजना के तहत विद्युत बकाएदारों के लिए अधिभार में छूट दी जाएगी। कहा कि एकमुश्त समाधान योजना का पहला चरण 15 से 31दिसम्बर,दूसरा चरण एक जनवरी से 15 तक और तीसरा चरण 16 से 31 जनवरी 2025 तक उक्त योजना चलाई जाएगी। उन्होंने योजना के तहत बकाएदार अपने विद्युत बिल का उपकेन्द्र पर पहुंचकर लाभ ले सकते है। साथ ही मूलधन का 30 प्रतिशत जमा कर पंजीकरण कराना जरूरी है। इसके बाद उक्त योजना का लाभ उपभोक्ता ले सकते है।अनिल कुमार ने बताया कि उन्हीं उपभोक्ताओं को योजना के तहत सरचार्ज छूट में सर्वाधिक अधिक लाभ मिलेगा,जो प्रथम चरण में पंजीकरण कराएंगे।
विलंबित भुगतान अधिभार में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त भुगतान पर प्रथम चरण में 100 प्रतिशत छूट, द्वितीय चरण में 80 प्रतिशत और तृतीय चरण में 70 प्रतिशत छूट दी जाएगी। उपभोक्ता योजना का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण विभागीय खंड/उपखण्ड कार्यालय, जनसेवा केंद्र या विभागीय वेबसाइट के माध्यम से करा सकते हैं।
उन्होंने बिजली विभाग के कर्मचारियों से कहा कि योजना की मुनादी कराना सुनिश्चित करें। मन्दिर,मस्जिद, गुरुद्वारा आदि से योजना का एनाउन्समेंट कराए। गांव-गांव में लाउडस्पीकर द्वारा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। उपभोक्ताओं को योजना का लाभ देने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएं।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments