Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मनियर इण्टर कालेज के मैदान में चल रहे फुटबाल चैलेंज कप प्रतियोगिता में सिवान कि टीम 2-1 से विजयी

 


मनियर, बलिया । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मनियर इण्टर कालेज के मैदान में बुधवार से होने वाली मनियर  फुटबॉल चैलेंज कप प्रतियोगिता 2024 का मैच यूनाईटेड क्लब सिवान व खुखरी क्लब नैपाल के बीच खेला गया जिसमें यूनाईटेड क्लब सिवान कि टीम 2-1 से विजयी रही ।मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथी पुर्व विधायक /उपाध्यक्ष बेचन राम उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किक मारकर किया।इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बेचन राम ने बलिया की क्रांतिकारी धरती को नमन करते हुए कहा कि यह धरती मंगल पांडे, चित्तू पांडेय तथा पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की क्रांतिकारी धरती रही है ।उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये खिलाड़ी प्रदेश ,देश व अंतर्राष्ट्रीय फलक पर खेल के मामले में गौरव हासिल करें ।बेचन राम को अमित कुमार सिंह उर्फ रिंकू के तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल की शुरुआत की। उसके पूर्व राष्ट्रगान भी  हुआ। खेल सिवान यूनाइटेड सिवान बिहार एवं खोखरी क्लब नेपाल के बीच खेला गया। खेल प्रारंभ होने के करीब 10 मिनट बाद सिवान की टीम के खिलाड़ी इदरीस ने एक गोल दाग कर नेपाल की टीम पर बढ़त बना ली। हाफ टाइम के पूर्व ही करीब 20 मिनट बाद नेपाल के  खिलाड़ी भूपेंद्र में पेनल्टी गोल मारकर मैच को बराबर पर ला दिया। हाफ टाइम बाद सिवान के रोहित ने एक गोल मारकर नेपाल की टीम पर बढ़त बना ली। समय समाप्ती तक  नेपाल कि टीम गोल उतारने में असफल नह रही इस  प्रकार से दो एक से सिवान की टीम विजई रही। मैच के दौरान विदेशी खिलाड़ी भी मैदान में दिखे। जिसमें दक्षिण अफ्रीका के वापी डिसूजा, गुर्राह लैम्बो, ब्रीघटन टजीवा, प्रिंस मैकडोनाल्ड,वॉशिंगपान सियोवा जीम थे।मैच के दौरान रेफरी की भूमिका में वीरेंद्र सिंह अकेला बलिया ,सरफराज मऊ एवं नसरुदीन रहे। मुख्य निर्णायक सरफराज रहे। कमेंटेटर की भूमिका में राजू सिंह ,तनवीर अहमद, नीरज मिश्रा रहे। इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक भगवान पाठक, कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन एवं मनियर इंटर कॉलेज के प्रबंधक कमलेश कुमार सिंह, भाजपा नेता देवेंद्र नाथ त्रिपाठी, पूर्व ब्लाक प्रमुख राम बचन चौधरी, मनियर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजीव कुमार शुक्ला, श्री निवास मिश्र अमर नाथ तिवारी सुनील उपाध्याय प्रमुख प्रतिनिधी गोपाल सोनी टुनटुन सिह सहित आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक अमित कुमार सिंह रिंकू, अध्यक्ष सत्यदेव सिंह, सचिव नसरुल्लाह भाई ने खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त किया। गुरूवार को पटना एवं मुंबई के बीच मैच खेला जाएगा।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments