Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

24 दिसंबर को डीआरएम दारा गठित सर्वे टीम द्वारा रेवती को हाल्ट से ब्लाक स्टेशन के संबंध में की जाएंगी जांच

 


रेवती (बलिया) । स्टेशन बहाल करो आंदोलन के तहत 63 दिनों से चल रहा धरना व भूख हड़ताल से अब स्टेशन बहाल होने की आस से क्षेत्रवासियों में काफी प्रसन्नता व्याप्त है। डीआरएम वाराणसी द्वारा रेल से संबंधित नौ विभागों की गठित टीम द्वारा 24 दिसंबर को रेवती रेलवे स्टेशन का आईबीएस यानी हाल्ट से ब्लाक स्टेशन का संयुक्त सर्वे का कार्य की जाएंगी। 

सर्व में मुख्य रूप से तीन नया लूप लाइन,कुल पांच रनिंग लाईन, लाईन संख्या 4 व 5 कामन लूप, होम प्लेटफार्म तथा लाईन 4, 5 के मध्य एक अन्य फूट ओवर ब्रिज, स्टेशन भवन के तहत पैनल रूम, स्टेशन अधीक्षक रूम, रिले रूम, आईपीएस रूम, यात्री प्रतिक्षालय, अन्य कोई क्षेत्रवासियों के सुझाव पांच बिन्दुओं पर जांच कर उसकी रिपोर्ट डीआरएम वाराणसी के मार्फत रेलवे बोर्ड को भेजी जाएगी। 

बताते चलें कि रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा उपलब्ध कराने के क्रम में प्लेटफार्म पर लाईट व पंखे लगाए जा रहे हैं। आंदोलन के 63 वें दिन 4 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे अवकाश प्राप्त कानूनगो प्रभाकर राम का सीएचसी रेवती के चिकित्सक डा. बर्दीराज यादव व फार्मासिस्ट संदीप शर्मा द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया गया। शनिवार को परसिया गांव निवासी प्रदीप यादव 17 वें भूख हड़ताली के रूप में बैठ गए। आंदोलनकारी ओम कुंवर कुंवर ने कहा कि जब तक स्टेशन बहाल करने के संबंध में सार्थक पहल व सूचना नहीं आ जाती हमारा आंदोलन जारी रहेगा।


पुनीत केशरी

No comments