दो दिवसीय रोजगार मेला में 25 युवक हुए चयनित
रेवती (बलिया) स्थानीय विकास खंड कार्यालय रेवती पर आयोजित दो दिवसीय रोजगार मेला के अंतर्गत 25 युवक सुरक्षा जवान हेतु चयनित किए गए।
एस आई एस के भर्ती अधिकारी वी के गौतम ने बताया सुरक्षा जवान के लिए शैक्षणिक योग्यता हाई स्कूल तथा सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए इंटरमीडिएट निर्धारित रहा। मंगलवार के दिन कुल 50 युवक एक-एक कर इकट्ठा हुए। मंगलवार को अपराह्न तक चली चयन प्रक्रिया में 15 तथा प्रथम दिन 10 युवक । इस प्रकार दो दिनों में कुल 25 युवक चुने गए। लम्बाई,शैक्षणिक प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड का निरीक्षण किया गया। इनमें जो अपूर्ण रहे वे चयन से वंचित हो गए।
पुनीत केशरी
No comments