47 वें दिन जारी रहा रेल आंदोलन
रेवती(बलिया) स्टेशन बचाओं संघर्ष समिति व व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में हाल्ट घोषित रेवती को पुनः स्टेशन बहाल करने के लिए चलाए जा रहे धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल 47 वें दिन भी अनवरत जारी रहा। छः दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे समिति के संयोजक ओमप्रकाश कुंवर के बुधवार को जिला अस्पताल रेफर किए जाने के बाद 12 वें भूख हड़ताली के क्रम में रेवती कस्बा निवासी सीताराम भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं । दूसरे दिन शुक्रवार को मेडिकल टीम द्वारा उनका चेकअप किया गया।
चार दिसंबर को सांसद सलेमपुर रमाशंकर विद्यार्थी ने संसद सत्र में क्षेत्रीय मुद्दा उठाते हुए रेलवे के अधिकारियों खिचाई की। कहा कि माननीय रेलमंत्री जी आपने अधिकारियों को इतना अधिकार दे दिया है कि जब चाहे जिस स्टेशन को हाल्ट घोषित कर दे रहे हैं। छपरा बलिया के बीच रेवती जैसे ऐतिहासिक स्टेशन को हाल्ट घोषित कर दिया गया है। पिछले डेढ़ महिने से स्टेशन बहाल करने के लिए क्षेत्रवासी धरना प्रदर्शन भूख हड़ताल के साथ अनवरत आंदोलन चला रहे हैं। इसके पूर्व दो दिसंबर को सांसद द्वारा रेलमंत्री मंत्री से उनके दिल्ली स्थित बंगले पर भेंट कर रेवती स्टेशन बहाल करने के लिए ज्ञापन दिया।
समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण पांडेय ने कहा कि जब तक रेल प्रशासन द्वारा स्टेशन बहाल नहीं कर दिया जाता हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
पुनीत केशरी
No comments