रेल आंदोलन के 48 दिन बाद भी नहीं पहुंचे रेल प्रशासन के अधिकारी
रेवती (बलिया)। स्टेशन बहाल करो आंदोलन के समर्थन में संघर्ष समिति व व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल के 48 दिन बाद भी रेल प्रशासन द्वारा मामले को संज्ञान में नहीं लिए जाने से आंदोलनकर्ताओं में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
भूख हड़ताल पर तीन दिनों से बैठे 12 वें भूख हड़ताली सीताराम के समर्थन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए समिति के सदस्य वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि यदि रेल प्रशासन आंदोलन को गंभीरता से नहीं लेता है तो बहुत जल्द आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। श्री गुप्ता ने सांसद सलेमपुर रमाशंकर विद्यार्थी द्वारा संसद सत्र में चर्चा के दौरान तथा रेल मंत्री से व्यक्तिगत रूप से भेट कर स्टेशन बहाल करने के लिए दिए गए ज्ञापन के लिए समिति व क्षेत्रवासियों की तरफ से आभार व्यक्त किया। बीते 3 दिसंबर को स्टेशन बहाल करो आंदोलन के मद्देनजर स्टेशन पर खच्चर के साथ प्रदर्शन के दौरान आंदोलन कर्ता महाबीर तिवारी के साथ आरपीएफ जवान अनिल राय व जयप्रकाश केशरी के साथ हुई नोक झोंक तथा विवाद के मामले को लेकर आरपीएफ के हेड कांस्टेबल रामजीत चौधरी के तहरीर पर स्थानीय पुलिस द्वारा 121-1,352 तथा 351-3 सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुनीत केशरी
No comments