बिजली विभाग का चेकिंग अभियान जारी,48 से अधिक बकाएदारों के काटे कनेक्शन
गड़वार(बलिया)।स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र द्वारा शनिवार को अवर अभियंता राजेन्द्र यादव के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें चार दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटने पर हड़कंप मच गया। सरकार द्वारा चलाई जा रही एकमुश्त समाधान योजना के तहत शनिवार को जिगनी खास(दक्षिण टोला) सहित आसपास के क्षेत्रों में चेकिंग अभियान के तहत 52 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काट दिए गए।वहीं उपभोक्ताओं से 83 हजार रुपए से अधिक की वसूली की गई। कनेक्शन कटने के बाद उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया। कई व्यक्ति सिफारिश लेकर पहुंचने लगे तो किसी ने बिल जमा कराया। अवर अभियंता का कहना है कि जिन उपभोक्ताओं पर पांच हजार रुपए से अधिक का बिल बकाया है,वह तत्काल कार्यालय में कर दें।अन्यथा और भी उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटे जाएंगे।उन्होंने बताया कि वर्तमान में सरकार के निर्देशानुसार विभाग द्वारा ओटीएस योजना चलाई जा रही है। उसके तहत उपभोक्ताओं को लाभ उठाना चाहिए।अपने बिलों का भुगतान करें। उन्होंने कहा कि अभियान को और तेज किया जाएगा। जहां पर भी संदेह या अधिक बिल का बकाया होगा उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चेकिंग अभियान के दौरान टीजीटू शुभनारायन,लाइन मैन मुकेश कुमार,अमर, आनंद पाण्डेय, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments