रेल आंदोलनकारी ने राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक प्रेषित कर 54 दिन बाद भी स्टेशन बहाल नही किए जाने पर 18 दिसंबर को जिन्दा समाधि लिए जाने, की घोषणा
रेवती (बलिया) स्टेशन बहाल करो आंदोलन के 54 दिन बाद भी रेल प्रशासन द्वारा मामले को संज्ञान में नहीं लिए जाने पर आंदोलन कारी रामराज वर्मा ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक प्रेषित कर 18 दिसंबर को आंदोलन स्थल पर जिन्दा समाधि लिए जाने की घोषणा की है।
प्रेषित पत्र में आरोप लगाया कि 20 अक्टूबर से लगातार अनवरत क्रमिक अनशन तथा 26 अक्टूबर से भूख हड़ताल चलाया जा रहा है। 13 भूख हड़ताली क्रमशः ज़िला रेफर किए जा चुके हैं। 14 वें भूख हड़ताली के रूप में इन्दल राम भूख हड़ताल पर बैठे हैं। गुरुवार को उनका तीसरा दिन है। रेल प्रशासन द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।
पुनीत केशरी
No comments