रेल आंदोलन के 56 वें दिन 14 वें भूख हड़ताली की बिगड़ी तबियत
रेवती (बलिया)। स्टेशन बहाल करो आंदोलन के 56 वें दिन पांच दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे 14 वें भूख हड़ताली का स्वास्थ्य डाउन होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा प्रवीण कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम द्वारा जांच के पश्चात जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। उनकी जगह शनिवार को 15 वें भूख हड़ताली के रूप में विशुनपुरा ग्राम सभा के सोनू ओझा भूख हड़ताल पर बैठे ।
बीतें 12 दिसंबर की शाम आरपीएफ इंस्पेक्टर बी के सिंह व एस आई जयंत मिश्रा द्वारा मंच के सामने प्लेटफार्म नंबर दो के नीचे गाड़े गए राष्ट्रीय ध्वज व महात्मा गांधी के फोटो को उखाड़े जानें आहत आंदोलन कर्ता लक्ष्मण पांडेय व सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के शिवसागर पांडेय द्वारा बी के सिंह सहित सात अज्ञात आरपीएफ जवानों के खिलाफ स्थानीय थाना में दी गई तहरीर के मामले को लेकर मऊ से आए विशेष सूचना इंटेलिजेंस के विनोद कुमार उपाध्याय द्वारा संबंधित लोगों से अलग अलग पूछताछ की गई। हाल्ट घोषित रेवती को पुनः स्टेशन बहाल करने के लिए बीते 20 अक्टूबर से धरना प्रदर्शन व 26 अक्टूबर से अनवरत गांधीवादी तरीके से भूख हड़ताल आंदोलन चलाया जा रहा है। इस दौरान ओमप्रकाश कुंवर, विरेंद्र गुप्ता, ददन पांडेय,सुखारी राजभर आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments