Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रेल आंदोलन के 58 वें दिन छात्र नेताओं सहित दियरांचल के नौजवानों का मिला समर्थन

 


 रेवती (बलिया)। रेल आंदोलन के 58 वें दिन जनपद के विभिन्न कालेजों के छात्र नेताओं सहित टीएस बंधा के दियरांचल के नौजवानों का रविवार को समर्थन मिला। 

कुसौरीकला ग्राम निवासी संदीप चौहान के नेतृत्व में छात्र नेताओं तथा सैकड़ों नौजवानों ने बाईक से तिरंगा यात्रा रैली निकालकर बुधिरामपुर, चौबेपुर ,कुशहर, उदहा, अतरडरिया, त्रिकालपुर,आसमानठोठा, पचरुखा,गायघाट,विशुनपुरा आदि ग्राम पंचायतों का भ्रमण करते हुए रेवती स्टेशन बहाल करो, बहाल करो नारा लगाते हुए धरना स्थल पर पहुंचे। 

धरना स्थल पर लोगों को संबोधित करते हुए टी डी कालेज बलिया के छात्र नेता प्रवीण कुमार सिंह ने स्टेशन बहाल करने के लिए 58 दिन से अनवरत चल रहे धरना प्रदर्शन, भूख हड़ताल तथा डेरा डालों घेरा डालो आंदोलन का समर्थन किया। कुंवर सिंह कालेज बलिया के छात्र नेता प्रदीप चौरसिया ने अपने संबोधन में कहा कि यह आंदोलन रेवती नगर क्षेत्र ही नही वरन पूरे जनपद के सम्मान से जुड़ा हुआ है। रेल प्रशासन आंदोलन को गंभीरता से लेकर पहले की तरह इसे जल्द से जल्द स्टेशन बहाल करे। अन्यथा रेलवे ट्रैक जाम करने की स्थिति में क्षेत्रवासियों को नियंत्रित करना भारी पड़ सकता है। धरना सभा को रजनीश राय, हार्दिक पांडेय, राहुल सिंह आदि ने संबोधित किया। तिरंगा बाईक रैली के मंच पर पहुंचने पर लक्ष्मण पांडेय,ओम प्रकाश कुंवर, वीरेंद्र गुप्ता, रमेश मणिक, राजेश केशरी आदि ने माल्यार्पण कर सम्मानित व स्वागत किया। इस दौरान शांति व सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ के जवान व एल आई ओ के लोग मौजूद रहे।


पुनीत केशरी

No comments