यूपी सीनियर महिला स्टेट कब्बड्डी चैम्पियन प्रतियोगिता के फाइन में यूपी पुलिस टीम ने वाराणसी को 6 अंक से किया पराजित
रेवती (बलिया) । स्वर्गीय बद्रीनाथ सिंह सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित यूपी सीनियर महिला स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप अंतिम दिन बुधवार को सहतवार बड़ा पोखरा मैदान पर खेले गये फाइनल मैच में यूपी पुलिस की टीम ने वाराणसी की टीम को छः अंको के अंतर से पराजित कर ट्राफी पर अपना कब्जा कर लिया। यूपी कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल सिंह व सपा नेता अवलेश सिंह ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफी व पुरस्कार प्रदान किया। यूपी पुलिस व वाराणसी के बीच हुए संघर्ष पूर्ण मुकाबले में यूपी पुलिस ने 25 व वाराणसी ने 19 अंक प्राप्त किया। मध्यान्तर से पूर्व भी यूपी पुलिस 15 व वाराणसी ने 9 अंक प्राप्त किया। यूपी पुलिस की कैप्टन शिवानी ने बेहतरीन खेल का प्रर्दशन करते हुए 10 अंक बटोरा। तथा उनको बेस्ट ऑलराउंडर का खिताब से सहतवार चेयरमैन सरिता सिंह ने अपने हाथों से दिया ।वाराणसी की कैप्टन संतरा पटेल ने भी अच्छा खेलते हुए अपनी टीम के लिए 8 अंक बटोरा। इसके पूर्व यूपी पुलिस व मुजफ्फरनगर के बीच हुए सेमीफाइनल मुकाबले में यूपी पुलिस ने 24 - 20 के स्कोर से मैच जीत लिया। वाराणसी व पूर्वोत्तर रेलवे के बीच हुए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में वाराणसी ने 24 - 22 के स्कोर से मैच जीत लिया। नीरज सिंह गुड्डू ने विशाल सिंह व अन्य अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान फाइनल मैच के मध्यांतर के दौरान नीरज सिंह गुड्डू ने कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य अपने क्षेत्र सहित नगर के खेल प्रेमियों को जागरूक करना है । बताया कि पूरे देश में महिला सशक्तिकरण को देखकर ही महिला स्टेट चैंपियनशिप तीसरी बार कराई जा रही है । इसके लिए उन्होंने प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन का धन्यवाद ज्ञापित किया । इस दौरान मंच पर यूपी कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव राजेश सिंह, चैनराम बाबा मठ के महंत सुखदेव दास, कप्तान उपाध्याय, प्रधान प्रभुनाथ गुप्ता, प्रधान शैलेश पासवान, प्रधान प्रेम प्रकाश, प्रधान रंजय सिंह ,प्रधान पंकज पासवान ,प्रधान विमल राजभर, जिला पंचायत सदस्य रमेश वर्मा, डा शंभू नाथ सिंह ,हीरालाल वर्मा ,राजेश्वर सिंह ,आनंद सिंह रंजीत वर्मा ,विनय गुप्ता ,ध्रुव सिंह ,समर बहादुर सिंह, बड़े बाबू सुरेश प्रसाद, बजरंगी सिंह ,सहबान अंसारी ,प्रशांत सरोज ,रूद्रेश अश्वनी गुप्ता, अमित शर्मा, प्रदीप कुमार, बिट्टू सिंह इत्यादि रहे ।
पुनीत केशरी
No comments