रेल आंदोलन के 64 वें दिन बसपा नेताओं का मिला समर्थन
रेवती (बलिया) । स्टेशन बहाल करो आंदोलन के समर्थन में चल रहे धरना व भूख हड़ताल के 64 वें दिन बसपा नेताओं का समर्थन मिला। स्टेशन बहाल करने को लेकर धरना, प्रदर्शन, भूख हड़ताल व घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन का समर्थन करते हुए बसपा नेता सुरेंद्र निषाद ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कि यह आजादी से पहले का स्टेशन है और आगे भी स्टेशन रहना चाहिए। रेल प्रशासन क्षेत्रवासियों के भावना का सम्मान करते हुए जल्द से जल्द इसे पहले की भांति स्टेशन बहाल करे। सुभाष पासवान, राजकुमार भारती सुनील यादव, संजय सुमन ने धरना सभा को संबोधित किया। इसके पूर्व समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित सर्वदलीय बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा की गई। संयोजक ओमप्रकाश कुंवर ने कहा कि 24 को वाराणसी से रेल विभाग की टीम द्वारा स्टेशन का सर्वे करा कर इसकी जांच रिपोर्ट रेल मंत्रालय को भेजी जानी है। अभी हम लोगों के पास रेल प्रशासन से कोई सार्थक पहल की लिखित सूचना नहीं मिली है। जब तक सार्थक पहल की सूचना नहीं मिल जाती है हमारा आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान कनक पांडेय,महाबीर तिवारी, वीरेंद्र गुप्ता, रमेश मणिक, राजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे ।
पुनीत केशरी
No comments