रेल आंदोलन के 65 वें दिन भूख हड़ताल पर बैठे फौजी महावीर तिवारी
रेवती (बलिया) स्टेशन बहाल करो आंदोलन के 65 वें दिन तीन दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे 16 वें भूख हड़ताली प्रदीप यादव की तबियत खराब होने पर कस्बा रेवती निवासी महाबीर तिवारी 17 वें भूख हड़ताली के रूप में बैठ गए । भूख हड़ताल पर बैठने से पूर्व नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय व व्यापार मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता द्वारा श्री तिवारी का माल्यार्पण के साथ उन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान ददन पांडेय, मुनमुन पांडेय, गोलू पटेल, राजेश गुप्ता, ओम प्रकाश कुंवर, लक्ष्मण पांडेय आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments