आंदोलन के 66 वें दिन रेल विभाग की सर्वे टीम ने रेवती स्टेशन का किया निरीक्षण
रेवती (बलिया)। हाल्ट घोषित रेवती को स्टेशन बहाल करने के लिए 66 दिनों से चलाए जा रहे धरना, भूख हड़ताल आंदोलन के मद्देनजर रेल मंत्रालय के निर्देश पर डीआरएम वाराणसी द्वारा मंडल वाणिज्य निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद, यातायात अधीक्षक बलिया संजय सिंह के नेतृत्व में गठित सात सदस्यीय रेल विभाग की सर्वे टीम रेवती पहुंची। जहाँ रेल विभाग की टीम ने रेवती आईबीएस रेलवे स्टेशन का गहनता से निरीक्षण किया। टीम ने रेलवे सिग्नल,रेल लाईन बिछाने, यात्री सुविधा विस्तार, स्टेशन विस्तार , स्टेशन अधीक्षक आवास आदि के संबंध में गहन सर्वे किया। सर्वे टीम में सीनियर सेंक्शन इंजिनियर मिश्री लाल ,वीपी सिंह, सेंक्शन इंजिनियर टेलीकाम के के मिश्र आदि शामिल रहे। सर्वे टीम के आने की भनक लगते ही स्टेशन पर मौजूद हजारों क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर छा गई।
बताते चलें कि स्टेशन बहाल करने के लिए सांसद सलेमपुर रमाशंकर विद्यार्थी, बलिया सनातन पांडेय द्वारा संसद सत्र में चर्चा के दौरान रेवती स्टेशन के मुद्दे को उठाया गया था। संसद सत्र में चर्चा से पूर्व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित रेलवे बोर्ड गोरखपुर के महाप्रबंधक सुश्री सौम्या माथुर को स्टेशन बहाल करने संबंधी ज्ञापन भी दिया गया था। इसके पूर्व घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन के समर्थन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कनक पांडेय ने कहा कि रेवती रेलवे स्टेशन हमारे मान सम्मान तथा अस्मिता से जुड़ा हुआ है। उन्होंने इतने लंबे समय से धैर्य व गांधीवादी तरीके से अनवरत चलाए जा रहे आंदोलन के लिए संघर्ष समिति व व्यापार मंडल को बधाई दी । सभा को पप्पू पांडेय, अमरजीत यादव, लक्ष्मण पांडेय, ओमप्रकाश कुंवर, विरेश तिवारी आदि ने संबोधित किया।
पुनीत केशरी
No comments