7000 कुंटल धान की की हुई खरीद
रेवती (बलिया)। स्थानीय विपणन केंद्र पर धान की खरीद का कार्य चल रहा है।
शनिवार को कुसौरी कला गांव के नंदलाल चौहान व राकेश चौहान का क्रमशः 65 व 60 कुंटल तथा मुक्तेश्वर यादव दत्तहा की 35 कुंटल धान की खरीदी की गई। विपणन केंद्र पर किसानों से खरीदी गई हजारों कुंटल धान खुले आसमान के नीचे डम्प पड़ा है। विपणन प्रभारी अमित वर्मा ने बताया कि 125 किसानों से 7000 कुंटल धान की खरीद की जा चुकी है। डम्प धान को मिलर को प्रति दिन भेजा जा रहा है।
पुनीत केशरी
No comments