सांसद के आश्वासन पर 71 दिनों से चल रहा रेल आंदोलन समाप्त
रेवती (बलिया) । स्टेशन बहाल करने के लिए चलाया जा रहा रेल आंदोलन सांसद सलेमपुर रमाशंकर विद्यार्थी द्वारा दो महिने के अंदर स्टेशन बहाल नहीं होता तो आगे स्टेशन बहाल करने के लिए पुनः आंदोलन होने पर मैं भी आपके साथ खड़ा रहूंगा,के आश्वासन पर 71 दिनों से चल रहा धरना प्रदर्शन, भूख हड़ताल व आमरण अनशन रविवार की देर खत्म हो गया।
धरना सभा में उपस्थित क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि हाल्ट घोषित स्टेशन को स्टेशन बहाल करने के लिए मैं तीन बार रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से मिला। संसद सत्र में स्टेशन का दर्जा बहाल करने की मांग की। रेल प्रशासन द्वारा स्टेशन बहाल करने के लिए एक सप्ताह में दो बार सर्वे किया जा चुका है। 90 % स्टेशन संबंधी कार्य हो चुका है शेष 10% होना शेष है। उन्होंने इतने लंबे समय तक गांधीवादी तरीके से आंदोलन चलाने के लिए स्टेशन बहाल करो संघर्ष समिति के ओम प्रकाश कुंवर, लक्ष्मण पांडेय, महाबीर तिवारी, कनक पांडेय, पप्पू पांडेय,व्यापार मंडल के अरविंद गांधी, वीरेंद्र गुप्ता आदि सहित समस्त क्षेत्रवासियों को बधाई दी। इस दौरान राजेश केशरी गुड्डू, रमेश मणिक, हैप्पी पांडेय, अभय सिंह, अमरजीत यादव आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments