नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि के ज्येष्ठ भ्राता के निधन पर शोक
रेवती (बलिया)। नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय के ज्येष्ठ भ्राता प्रेमशंकर पांडेय (62) का रविवार की रात भोपाल म.प्र. में असामायिक निधन हो गया। स्व. पांडेय बीएचईएल विद्युत उत्पादन कंपनी भारत सरकार से अवकाश ग्रहण करने के बाद भोपाल में सपरिवार रहते थे। परिवार में पत्नी मनोरमा देवी ,एक पुत्र राहुल गांधी व पुत्री मोनिका है। उनके निधन की जानकारी मिलते ही कनक पांडेय भोपाल के लिए रवाना हो गए। उनके निधन पर व्यापार मंडल रेवती के अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, राजेश गुप्ता, राजेश केशरी, रमेश मणिक, कलयुगी पांडेय, गोलू पटेल आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
पुनीत केशरी
No comments