बिहार में पुजारी का लोगों ने ऐसा किया स्वागत हो गए अभिभूत
बलिया। ऐसा नहीं की पकड़ी धाम स्थित मां काली के चमत्कार की कहानी केवल बलिया में ही गूंज रही है बल्कि बिहार समेत अन्य राज्यों में भी पकड़ी धाम वाली काली मां का जयकारा गूंजायमान है।
इसका प्रमाण बीते अक्टूबर महीने में तब मिला जब पकड़ी धाम स्थित मां काली मंदिर के पुजारी राम बदन भगत बिहार के कैमूर जिले दौरे पर गए, वहां श्रद्धालु महिलाओं और पुरुषों में पूरी गर्म जोशी के साथ पुजारी राम बदन भगत का न सिर्फ स्वागत किया बल्कि फूलों की वर्षा कर उनकी अगवानी भी की।
बता दें कि पुजारी राम बदन भगत कैमूर जिला में मां काली की कृपा से तैयार औषधियों के वितरण के लिए खुली एक दुकान का उद्घाटन करने गए थे। इस दौरान अस्थावान नर नारी सड़कों पर आ गए और हृदय से स्वागत किया।
डेस्क
No comments