बेटियों को सशक्त बनाकर ही हम समाज को एक नई दिशा दे सकते है : सुनीता श्रीवास्तव
गड़वार (बलिया) महिला कल्याण विभाग द्वारा गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य बेरुआरबारी केंद्र के मीटिंग हाल में मिशन शक्ति 5.0 फेज के अन्तर्गत कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान 25 माताओं एवं बच्चियों को सम्मान पत्र,बेबी डायपर,कम्बल, कपड़ा आदि प्रदान किया गया,साथ ही केक काटकर कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। बतौर मुख्य अतिथि उत्तर-प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सुनिता श्रीवास्तव ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कन्या जन्मोत्सव केवल एक उत्सव नहीं है,यह हमारे समाज की सोच में बदलाव लाने का प्रतीक है। यह हमें याद दिलाता है कि बेटियां हमारी ताकत है। हमारी पहचान है और हमारी संस्कृति की धरोहर है। हमें यह समझना होगा कि बेटियों को सशक्त बनाकर ही हम समाज को एक नई दिशा दे सकते हैं। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी शैलेन्द्र कुमार मुरारी, डा०एस.के.सिंह, नीलम सिंह,प्रिया सिंह,वीपीएम विनय यादव, विनोद सिंह,आकांक्षा राय,अंजली सिंह, मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन हर्षवर्धन कुमार ने किया।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments