मामले आए पांच, पांचों का हुआ समाधान
रेवती(बलिया)।स्थानीय थाना परिसर में थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस पर जमीन से संबंधित पांच मामले आए, पांचों का थाना स्तर से समाधान कर दिया गया। विशुनपुरा ग्राम सभा में तिलिया देवी व माधव यादव,अधीसुझवा में जय प्रकाश व अनिल सिंह, वशिष्ठनगर प्लाट गांव में राजकिशोर यादव व रविन्द्र पासवान, सोनबरसा में ददन तुरहा, रामप्रवेश यादव तथा कस्बा रेवती में तारकेश्वर पांडेय व हरिशंकर पांडेय के जमीन संबंधी विवाद का निस्तारण किया गया। इस दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रभाकर शुक्ला, रामसुभग यादव, अनिल सिंह, ऋषिकेश गुप्ता, कपिल देव,अवनिश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments