भू-समाधि की घोषणा करने वाले माकपा के रामराज वर्मा का पता लगाने के लिए दिन भर हलकान रही पुलिस
रेवती (बलिया) । स्टेशन बहाल करो आंदोलन के इतने दिनों बाद भी रेल प्रशासन द्वारा मामले को संज्ञान नही लेने के कारण आंदोलन के समर्थन में भूख हड़ताल पर बैठ चुके माकपा नेता रामराज वर्मा द्वारा 18 दिसंबर को भू समाधि लेने की गई घोषणा को देखते हुए स्थानीय पुलिस उसका पता करने के लिए मंगलवार को पूरे दिन हलकान रही। पुलिस की सक्रियता को देखते हुए रामराज वर्मा घोषणा के बाद से ही भूमिगत हो चुके हैं। थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह मंगलवार को इस संबंध में मंच पर मौजूद आंदोलनकर्ताओं से पूछताछ किए। मंच के साथ स्टेशन व प्लेटफार्म से नीचे आस पास की जमीन में गड्ढा तलाश करते रहे। मंच के समीप चौकसी के लिए स्थानीय पुलिस के दो कांस्टेबल व दो होमगार्ड सहित आरपीएफ के जवान भी मुस्तैद है। सीओ बैरिया मु उस्मान द्वारा लगातार मांट्रिग की जा रही है।
स्टेशन बहाल करो संघर्ष समिति तथा व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में 20 अक्टूबर से धरना व 26 अक्टूबर से चल रहा भूख हड़ताल मंगलवार को 59 वें दिन भी जारी रहा। चार दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे 15वें भूख हड़ताली सोनू ओझा का मेडिकल चेकअप सीएचसी की स्वास्थ्य टीम द्वारा की गई।
पुनीत केशरी
No comments